YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए एक नया टूल लॉन्च किया है जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए है। YouTube Shorts के इस नए टूल की मदद से शॉर्ट्स वीडियो के थंबनेल को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। YouTube Shorts के इस फीचर की मांग लंबे समय से थी लेकिन अभी तक इसे रिलीज नहीं किया गया था।
नए अपडेट के बाद यूजर्स YouTube Shorts के थंब को इमोजी, टेक्स्ट और फिल्टर आदि की मदद से कस्टमाइज कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि YouTube Shorts अपलोड करने के बाद भी थंब को एडिट और कस्टमाइज किया जा सकेगा।
इस फीचर को लेकर Creator Inside Channel पर YouTube ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें इस फीचर के इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर पर ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके शॉर्ट्स के थंब को बदला जा सकेगा।
ये थंबनेल सर्च, हैशटैग, ऑडियो और pivot पेज पर दिखेंगे। YouTube ने यह भी कहा है कि जल्द ही YouTube Shorts के लिए कई सारे नए फीचर्स आएंगे। बता दें कि YouTube ने हाल ही में प्रीमियम प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। अब प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये हो गई है जो कि पहले 129 रुपये थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.