फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल अब इस सॉफ्टवेयर को, सड़े हुए लैपटॉप की भी वॉल्यूम 100% बढ़ा देगा – Technology Tips

आज हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप फ्री में अपने विंडोज लैपटॉप के वॉल्यूम को डबल कर पाएंगे। आइए जानते हैं की कसे आप वॉल्यूम 100% बढ़ा पाएंगे …

किसी लैपटॉप में जब वॉल्यूम और साउंड क्वालिटी की बात आती है तो MacBook का नाम पहले आता है और उसके बाद Windows की बात होती है, हालांकि मैकबुक रखना सभी के बस की बात नहीं है। ऐसे में विंडोज लैपटॉप आपको हर घर में मिल जाएंगे। लैपटॉप की साउंड क्वालिटी और वॉल्यूम से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं, लेकिन आज हमने आप सबके लिए इसका समाधान निकाल लिया है। आज हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप फ्री में अपने विंडोज लैपटॉप के वॉल्यूम को डबल कर पाएंगे। आइए जानते हैं…

बिगड़ा काम बनाएगा fxsound
हो सकता है कि आपने इस सॉफ्टवेयर का नाम सुना हो और इस्तेमाल भी किया हो। कुछ लोग होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। fxsound एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसे आप अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है। इसे आप fxsound.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस ही आसान है। यह साउंड की क्वालिटी को खराब किए बिना आपके लैपटॉप के वॉल्यूम को डबल कर सकता है। साइट से डाउनलोड करने के बाद इसे आपको इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉलेशन के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करना है और कुछ बेसिक सेटिंग करनी होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.